85 Sad Shayari in hindi | Emotional Sad Shayari | Sad Hindi Status

जिंदगी मे हर समय एक जैसा नहीं होता है । खुशी का पल तो आसान होता है क्योंकि सभ लोग साथ होते है । मुश्किल तो तब आती है जब जिंदगी मे बुरे वक्त की शुरुआत होती है । और कोई भी साथ नहीं देता है । Sad Shayari in hindi की अपनी इस मे पोस्ट मैं कुछ ऐसे hindi quotes लिखने का प्रयास की हूँ जो आपको बुरे वक्त मे काफी हिम्मत देगा । और मेरी दुआ है की आप इस हिम्मत के साथ अपनी बुरे वक्त से बाहर निकल सके ।
Sad Shayari in hindi | Emotional Sad Shayari | Sad Hindi Status
1- ज़रा सी वक़्त ने करवट क्या ली ! गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को ही पाया हमने ।
2- अपनी मर्जी से भी दो चार कदम चलने दें ऐ-जिन्दगी, तेरे कहने पे तो बरसों चलें हैं..
3- बहुत शौक था मुझे सबको खुश रखने का; होश तब आया , जब खुद को ज़रूरत के वक़्त अकेला पाया।
4- बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं ! वो अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते ।
5- Sad Shayari in hindi हालात सिखाते है बातें सुनना और सहना, वरना हर शख़्स फितरत से बादशाह ही होता है।
6- कसूर तो बहुत किए है जिंदगी में पर सज़ा वहाँ मिली जहाँ बेकसूर थे।
7- दर्द का कहर बस इतना सा है…आँखें बोलने लगी और आवाज़ रूठ गयी..
8- ख़ुदा जाने कौनसा गुनाह कर बैठे है हम कि, तमन्नाओं वाली उम्र में तजुर्बे मिल रहे है
9- कई बार ये सोचके दिल मेरा रो देता है, की मुझे ऐसा क्या पाना था जो मैंने खुद को भी खो दिया.
10- एक घुटन सी होती है जब कोई दिल में तो रहता है मगर साथ नहीं ।
Sad Shayari Image | Sad Shayari in hindi

also read – 100+Life Quotes in Hindi | Hindi Quotes
also read – 80 Ignorance Quotes In Hindi | Quotes in Hindi | Ignore Status 2022
11- किसी इंसान को दर्द देना इतना आसान होता है, जितना समुद्र में पत्थर फेकना !
लेकिन यह कोई नहीं जनता की वह कितनी, गहराई तक गया होगा ।
12- बनना है तो किसी के दर्द की दवा बनो ! जख्म तो हर इंसान देता है।
13- रिश्तों में जब झूठ बोलने की शुरुआत हो, तब समझ लो रिश्ते का अंत नजदीक हैं ।
14- सच्चे रिश्ते कुछ नहीं मांगते, सिवाय वक़्त और इज्जत के..!
15-Sad Shayari in hindi यूँ सिमट गया मेरा प्यार चंद अल्फाज़ो में ! जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं
16-लोग कहते हैं दु:ख बुरा होता है जब भी आता है ,रुलाकर जाता है !
लेकिन हम कहते दु:ख अच्छा होता है जब भी, आता है कुछ सीखा कर जाता है ।
17-बहुत नज़दीक होकर भी वो इतना दूर है मुझसे, इशारा हो नहीं सकता और पुकारा भी नहीं जाता !!
18- जो तुमसे तंग आ जाए उसे छोड़ दो, क्योंकि बोझ बन जाने से याद बन जाना बेहतर है..
19- यही सोचकर सफाई नहीं दी हमने ! इल्ज़ाम भले ही झूठे हैं पर लगाए तो तुमने हैं।
20- मैं कहाँ जनता हूँ दर्द की क़ीमत ! मेरे अपनों ने मुझे मुफ्त में दिया है ।
Status Hindi Sad | Sad Shayari in hindi
21- मेरी हर आह ! के बदले वाह ! मिली है मुझको ! कौन कहता है कि दर्द बिकता नहीं।
22- शतरंज का शौक़ीन नहीं था इसलिए धोखा खा गया, वो मोहरे चल रहे थे; मैं रिश्तेदारी निभा रहा था…
23- धोखा देने के लिए शुक्रिया तेरा ! तुम न मिलती तो दुनिया की समझ न आती ।
24- मरने वाले तो एक दिन बिन बताए मर जाते हैं, रोज तो वो मरते है जो खुद से ज्यादा किसी को चाहते है।
25- हमें छोड़ने की वजह तो बता जाते, आप हमसे बेज़ार थे, या हम जैसे हज़ार थे…
26- जो लोग दर्द को समझते हैं ! वो लोग कभी दर्द की वजह नहीं बनते ।
27- मेरी ख़ामोशी हज़ार आवाज़े लगाती है ! पर अफ़सोस वो तुम सुन नहीं सकतें ।
28- कभी-कभी हम गलत नहीं होते, बस वो शब्द नहीं होते, जो हमें सही साबित कर सकें।
29- कुछ बातें समझाने से नहीं ! खुद पर बीत जाने से समझ आती हैं।
Emotional Sad Shayari | Sad Shayari in hindi
30 – सबको दिलासा देने वाला शख्स अपने दुखो में हमेशा अकेला होता हैं
31- यह कलयुग है जनाब..यहां झुठों को मौका और सच्चों को धोखा मिलता है
32- वो किताबों में लिखा नहीं था ! जो सबक़ ज़िन्दगी ने सिखाया मुझे।
33- ज़िन्दगी की हक़ीक़त को बस इतना ही जाना है ! दर्द में अकेले हैं खुशियों में ज़माना है ।
34- Sad Shayari in hindi जब बुरे हालात घेर लेते हैं, तब अपने भी नज़र फेर लेते हैं।।
35- तकलीफ़ अकेलेपन से नहीं, अंदर के शोर से है…
36- जो लोग सबकी फ़िक्र करते हैं ! अक्सर उनकी फ़िक्र करने वाला कोई नहीं होता हैं ।
37- वो मेरे साथ चलते तो थे ! मगर किसी और की तलाश में।
38- जिन्हें नींद नहीं आती उन्हीं को मालूम है, सुबह आने में कितने जमाने लगते है।
39- अपनी पीठ से निकलें खंजरों को जब गिना मैंने, ठिक उतने ही निकले जितनो को गले लगाया था मैंने।
40- क्या फायदा है अब रोने से ! जो प्यार न समझा वो दर्द क्या समझेगा।
Emotional Shayari | Sad Shayari in hindi
41- मेरे बर्दाश्त करने का अंदाज़ा तू क्या लगायेगी ! तेरी उम्र से कही ज़्यादा मेरे जिस्म पर ज़ख्मो के निशान हैं।
42- कभी-कभी इंसान सच में हार जाता है..खामोश रहते-रहते, सबर करते-करते,
रिश्तें निभाते-निभाते, सफाइयां देते-देते, अपनों को मनाते मनाते
43- तमन्नाओ की महफ़िल तो हर कोई सजाता है ! पर पूरी उसकी होती है जो तक़दीर लेकर आता है।
44- Sad Shayari in hindi हमने कोशिश की वक़्त को बदलने की, पर क्या पता था ये मेरी ज़िन्दगी ही बदल डालेगा||
45- सूखे पत्ते की तरह थे हम ! किसी ने समेटा भी तो सिर्फ जलाने के लिए ।
46- ज़िन्दगी में कभी अगर मेरा ख्याल आये तो एक बार सोचना ज़रूर ! वो कौन सी मोहब्बत थी जो हम तुम्हें न दें सकें
47- लोग हमेशा गलत इंसान से धोखा खाने के बाद ! अच्छे इंसान से बदला लेते हैं।
48- इतनी बदसलूकी न कर ए ज़िन्दगी ! हम कौन सा यहाँ बार बार आने वाले हैं।
49-किसी को अपनाने के लिए हज़ार ख़ूबियाँ भी कम हैं, छोड़ने के लिए एक कमी ही काफ़ी है।
50- ऐ ज़िंदगी! तू बस मुझे एक बात बता, एक दिन मरने के लिए रोज़ मरना जरूरी है क्या ?
Very Sad Shayari | Sad Shayari in hindi
61- किसी को कितना भी प्यार दे दो, आखिर में उसे थोड़ा कम ही लगता है।
62- जिंदगी में कुछ हसीन पल यूंही गुजर जाते हैं, रह जाती हैं यादें और इंसान बिछड़ जाते हैं।
63- दर्द आँसुओं से नहीं, आँखों से कहे जाते हैं, आँसू तो ना समझ हैं, ख़ुशी में भी बह आते हैं।
64- हादसे तो कुछ ऐसे भी हुए है ज़िंदगी में, की मैं बच तो गया पर ज़िंदा नहीं हूँ !!
65- इंसान सब कुछ भूल सकता है सिवाय उन पलों के जब उसे अपनों की ज़रुरत थी और वो साथ नहीं थे।
66- जज़्बातों की गहरी खोलता नहीं हूँ आज कल, मन में है बहुत कुछ बोलना पर अब मैं बोलता नहीं आज कल !
67- कुछ अजीब सा चल रहा है, ये वक्त का सफर, एक गहरी सी खामोशी है खुद के ही अंदर।
68- मेरी तलाश का है जुर्म या मेरी वफ़ा का कसूर, जो दिल के करीब आया वही बेवफा निकला।
69- अपना ग़म हर किसी को मत बताओ क्योंकि मरहम हर घर में हो ना हो नमक हर घर में ज़रूर होता है।
70- रुक गयी है दुनिया बंज़र पड़ी ज़मीन ; क्या पासा फेंका है तुने ऐ खुदा, ऐसी कौन सी चलाई तूने मशीन !
Zindagi Sad Shayari | Sad Shayari in hindi
71- जिंदगी में हिस्सा बनने की चाह थी, मगर किस्मत ने किस्सा बनाकर छोड़ दिया।
72- हम भी जिया करते थे कभी, परिंदे जैसी आजादी लेकर, फिर एक शख्स आया, मोहब्बत की आड़ में, मेरी बर्बादी लेकर।
73- अपने चेहरे पर कोई दर्द ना ज़ाहिर होने दो, वक़्त के पास ना आँखें हैं ना अहसास और ना दिल।
74- चलो अब जाने भी दो क्या करोगे दास्ताँ सुनकर, ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं और बयाँ हमसे होगा नहीं ।
75- Sad Shayari in hindi कभी कभी हम ग़लत वक़्त पर ग़लत लोगों के सामने रो पड़ते हैं, लोग ग़लत नहीं होते, वो बस हमारे हक़ में सही नहीं होते।
76- बहुत दर्द देते हैं, वह जख्म, जो बिना कसूर के मिले हो।
77- एक वक्त था, जब सुबह मुस्कुरा कर उठते थे, आज कई बार, बिना मुस्कुराए ही शाम हो जाती है।
78- अपने ग़मों और परेशानियों को सीने में दफ़न कर दो, अगर इन्हें चेहरे पर सजाओगे तो कमज़ोर हो जाओगे।
79- कहने को तो बहुत कुछ बाकी है, मगर तेरे लिए मेरी खामोशी ही काफी है।
80- तेरे हर सवाल का जवाब सिर्फ़ यही है, हां मैं गलत हूं, और तू सही है।
Sad Shayari in hindi for life | Sad Shayari in hindi
81- जिनको आज मुझमें हजारों गलतियां नजर आती है, कभी सुना था उनसे, तुम जैसे भी हो हमारे हो।
82- पता नहीं मैं बुरा हूं या मेरी किस्मत, हर वह इंसान मेरा दिल दुखा जाता है, जिस पर मुझे यकीन होता है।
83- अपने तो बहुत है जिंदगी में, पर अपनापन किसी में नहीं।
84- जिससे हम सबसे ज़्यादा मोहब्बत करते हैं ना, उसमे सबसे ज्यादा ताकत होती है दिल तोड़कर रुलाने की।
85- नफ़रत नहीं है तुमसे, लेकिन अब मोहब्बत भी नहीं है, बिछड़ने का गम बहुत है मगर अब मिलने की चाहत भी नहीं है।
Sad Shayari in hindi का ये पोस्ट आपको कैसा लगा आप हमे कमेन्ट कर जरूर बताये । और अगला पोस्ट आप किस topic पर पढ़ना चाहते है वो भी आप हमे बता सकते है मैं कोशिश करूंगी की उस विषय पर जल्द से जल्द पोस्ट लिखने का ।
Thank You
ये भी पढ़े : –
Best 50 Radha Krishna Shayari | Radha Krishna Quotes In Hindi
90+ Love Quotes in Hindi | बेस्ट लव कोट्स हिंदी में
80+ Life changing Quotes in Hindi – प्रेरक विचार जो आपकी जिंदगी बदल देंगे
100+ Sad Quotes in Hindi | Sad Thoughts in Hindi | Sad Status in Hindi for Life
80 Ignorance Quotes In Hindi | Quotes in Hindi | Ignore Status 2022
2 thoughts on “85 Sad Shayari in hindi | Emotional Sad Shayari | Sad Hindi Status”