Republic Day Wishes, Quotes, Shayari : गणतंत्र दिवस पर सबको भेजे बेस्ट Wishes.

Ragini Sinha
0

Republic Day Wishes, Quotes, Shayari
Republic Day Wishes, Quotes, Shayari

26 जनवरी पूरे भारतीयों के लिए गर्व का दिन है, क्योंकि इस दिन हम अपनी आजादी के बाद पहली बार अपना संविधान लागू किया था, जिसके निर्माण में करीब 2 साल 11 महीनें 18 दिन का समय लगा था। इसी दिन हमे समानता की अधिकार मिली थी। यह दिन हर जाती, धर्म के लोगों को एक साथ खुशिया मनाने की मौका देता है


  गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर सैन्य शक्तियों का पराक्रम प्रत्येक भारतीय का सीना गर्व से ऊंचा कर देता है। इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों और सगे संबंधियों को देशभक्ति विशेज, कोट्स, शायरी और मैसेजे भेज गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं


Republic Day Wishes, Quotes, Shayari : गणतंत्र  दिवस पर सबको भेजे बेस्ट Wishes.

एक सैनिक ने क्या खूब कहा है…

किसी गजरे की खुश्बू को महकता छोड़ आया हूँ

मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ ,

मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ए भारत माँ,

मैं अपनी मा की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ


देशभक्तों से ही देश की शान है

देशभक्तों से ही देश का मान है

हम उस देश के फूल हैं यारों

जिस देश का नाम हिंदुस्तान है


हर एक दिल में हिंदुस्तान है

राष्ट्र के लिए मान-सम्मान

भारत मां के बेटे हैं हम

इस मिट्टी पर हम सब को अभिमान है।


वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,

रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,

दिल हमारा एक है एक है हमारी जान,

हिंदुस्तान हमारा है हम है इसकी शान।


वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए

वो जज़्बा जो क़ुर्बान हो जाए वतन के लिए

रखते हैं हम वो होंसले भी…

जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए


love Quotes in Hindi | लव कोट्स इन हिंदी

26 january quotes in hindi


Republic Day Wishes, Quotes, Shayari
 Republic Day Wishes, Quotes, Shayari 

सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा,

हम बुलबुले हैं उसके वो गुलसितां हमारा,

परबत वो सबसे ऊंचा हमसाया आसमां का,

वह संतरी हमारा वो पासबां हमारा!


कुछ कर गुजरने की गर

तमन्ना उठती हो दिल में,

भारत माँ का नाम सजाओं

दुनिया की महफिल में।


वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए,

वो जज़्बा जो कुर्बान हो जाये वतन के लिए,

रखते है हम वो हौसला भी

जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए!!


न भूलेगा देश कभी वह नजारा

जब शहीदों के दिल में जल रही थी ज्वाला

उनकी लहू धारा में बहकर किनारे पर पहुंची आजादी

चलो आज उन वीर सपूतों को मिलकर करें हम नमन।


चलो फिर से खुद को जगाते हैं;

अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं;

याद करें उन शूरवीरों को क़ुरबानी;

जिनके कारण हम इस लोकतंत्र का आनंद उठाते हैं।


Rose Blumkin Best Success Story in Hindi | 95 की उम्र मे खड़ी की सबसे बड़ी Company


republic day hindi shayari


ना जियो धर्म के नाम पर,

ना मरों धर्म के नाम पर,

इंसानियत ही है धर्म वतन का,

बस जियो वतन के नाम।

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं


आओ झुककर सलाम करें उन्हें,

जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है

खुशनसीब होता है वो खून,

जो देश के काम आता है।

गणतंत्र दिवस की बधाई


भारत के गणतंत्र का, सारे जग में है मान,

दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान,

सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का,

इसलिए हर देशवासी को इसपे है अभिमान


जिन्होंने देश के लिए दिया प्राणों का बलिदान

अमर शहीदों से देश के हर बेटे का है वादा

लहू बहाकर भी हम करेंगे देश की हिफाजत।


प्यारा प्यारा मेरा देश ।

सजा-सँवारा मेरा देश ।

दुनिया जिस पर गर्व करे।

नयाँ सितारा मेरा देश ।

चांदी -सोना मेरा देश ।

सफल सलोना मेरा देश ।

सुख का कोना मेरा देश ।


26 january hindi shayari


तैरना है तो समंदर में तैरो,

नदी नालों में क्या रखा है।

प्यार करना है तो वतन से करो,

बेवफा लोगों में क्या रखा है।


बलिदानों का सपना सच हुआ
देश तभी आजाद हुआ
आज सलाम करें उन वीरों को
जिनकी शहादत से ये गणतन्त्र हुआ।


कोई न छोड़ पाए

रिश्ता हमारा ऐसा कि कोई न तोड़ पाए

दिल एक और एक जान है हमारी

यह हिंदुस्तान शान है हमारी।



मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए

बस अमन से भरा यह वतन चाहिए

जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए

और जब मरुं तो तिरंगा कफन चाहिए।


वीरों के बलिदान की कहानी हैं ये

माँ के कुर्बान लालो की निशानी हैं ये

यूँ लड़ लड़ कर इसे तबाह ना करना

देश हैं कीमती

उसे धर्म के नाम पर नीलाम ना करना। 


republic day shayari


कुछ पन्ने इतिहास के

मेरे मुल्क के सीने में शमशीर हो गएँ,

जो लड़े, जो मरे वो शहीद हो गएँ,

जो डरे, जो झुके वो वजीर हो गएँ।


लो फिर से आज वो नज़ारा याद कर लें,

शहीदों के दिल में जो थी वो ज्वाला याद कर लें,

जिसमे बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पे,

देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें…


चलो फिर से आज वो नज़ारा याद कर लें,

शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें,

जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर,

चलो आज देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें।


हर एक दिल में हिंदुस्तान है,

राष्ट्र के लिए मान-सम्मान है

भारत मां के बेटे हैं हम,

इस मिट्टी पर हम सब को अभिमान है।


इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना,

रौशनी होगी, चिरागों को जलाये रखना

लहू देकर जिसकी हिफाजद की हमने,

उस तिरंगे को आंखों में बसाये रखना।


republic day wishes in hindi


देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए हैं हम,

कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम


जहां प्रेम की भाषा है सर्वोपरि,

जहां धर्म की आशा है सर्वोपरि,

ऐसा है मेरा देश हिंदुस्तान,

जहां देशभक्ति की भावना है सर्वोपरि।।

आप सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई।


बहुत लंबी चली संघर्षों की डगर

आखिर पा ही लिया आजादी का नगर

आज अपना है गणतंत्र, अपना है संविधान।


याद रखेंगे वीरों तुमको हरदम, यह बलिदान तुम्हारा है,

हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है।

इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,

झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है।


ये बात हवाओं को बताये रखना

रौशनी होगी बस चिरागों को जलाये रखना

लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की

ऐसे वतन को सदा दिल में बसाये रखना


26 january quotes in hindi


सबके अधिकारों का रक्षक,

अपना ये गणतंत्र पर्व है,

लोकतंत्र ही मंत्र हमारा,

हम सबको इस पर्व पर गर्व है।


ना सर झुका है कभी और ना झुकाएंगे कभी

जो अपने दम पे जिए सच में जिंदगी है वही। 


दे सलामी तू इस तिरंगे को

जिससे तेरी आन बान और शान है,

सर हमेशा ऊंचा रखना तू इसका

जब तक तुझ में जान है


वीरों के बलिदान की कहानी हैं ये

माँ के कुर्बान लालो की निशानी हैं ये

यूँ लड़ लड़ कर इसे तबाह ना करना

देश हैं कीमती

उसे धर्म के नाम पर नीलाम ना करना!!


कुछ नशा तिरंगे की आन का है

कुछ नशा मातृभूमि की शान का है

हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा

नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।


happy republic day in hindi


ये नफरत बुरी है, ना पालो इसे

दिलों में है नफरत तो निकालो इसे

ना तेरा, ना मेरा, ना इसका, ना उसका

ये सबका वतन है, बचा लो इसे!!


देखो गणतंत्र दिवस हैं आया

अंबेडकर ने जिस दिन सविंधान बनाया

26 जनवरी 1950 का वो दिन था

कन्याकुमारी से जम्मू तक गणतंत्र का दिन था

गाँधी, नेहरू, शास्त्री जी का उस दिन सपना सच हुआ

राजेंद्र प्रसाद, अब्दुल कलाम सहित

समस्त भारत तब और आज भी गौरान्वित हुआ


कुछ नशा तिरंगे की आन का है

कुछ नशा मातृभूमि की शान का है

हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा

नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।


ये जमीन सबकी है ये आसमान सभी का है,

प्यारा देश फले फूले ये अरमान सभी का है,

इस मिट्टी को सबने खून पसीने से सींचा है,

किसी एक का नही ये हिंदुस्तान सभी का है।


ना जियो धर्म के नाम पर

ना मरो धर्म के नाम पर

इंसानियत ही है धर्म वतन का

बस जियो वतन के नाम पर

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।


happy republic day in hindi


भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान,

दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान,

सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का,

इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास।


तीन रंग का नही वस्त्र, ये ध्वज देश की शान है,

हर भारतीय के दिलो का स्वाभिमान है,

यही है गंगा, यही हैं हिमालय, यही हिन्द की जान है

और तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान हैं।


याद रखेंगे वीरों तुमको हरदम, यह बलिदान तुम्हारा है,

हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है।

इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,

झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है।


राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे

हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे,

देश के लिए एक-दो तारीख नहीं,

भारत मां के लिए ही हर सांस रहे!


खूब बहती है, अमन की गंगा बहने दो,

मत फैलाओ देश में दंगा, रहने दो,

लाल हरे रंग में ना बांटों हमको,

मेरे छत पर एक तिरंगा रहने दो।


Happy Republic Day SMS in Hindi


वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की,

तोड़ता है ये दीवार नफरत की,

खुशनसीबी हमारी जो मिली जिंदगी इस चमन में,

भुला ना सकेंगे इसकी खुशबू सातों जनम में.!


मैं भारतवर्ष का हरदम अमित सम्मान करता हूँ,

यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,

मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,

तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।


आज सलाम है उन वीरों को

जिनके कारण ये दिन आता है

वो मां भी खुशनसीब होती है

बलिदान जिसके बच्चों का देश के काम आता है!


आजादी का जोश कभी कम ना होने देंगे

जब भी जरूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे

क्योंकि भारत हमारा देश है

अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे।


मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए

बस अमन से भरा यह वतन चाहिए

जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए

और जब मरुं तो तिरंगा कफन चाहिए। 


Republic Day Wishes, Quotes, Shayari


भारत के गणतंत्र का, सारे जग में है मान

दशकों से खिल रही है, उसकी अद्भुत शान

सब धर्मों को देकर मान रचा गया इतिहास का,

इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास!


खूब बहती है, अमन की गंगा बहने दो,

मत फैलाओ देश में दंगा, रहने दो,

लाल हरे रंग में ना बांटों हमको,

मेरे छत पर एक तिरंगा रहने दो।


उनके हौंसले का मुकाबला ही नहीं है कोई

जिनकी कुर्बानी का कर्ज हम पर उधार है

आज हम इसीलिए खुशहाल हैं क्योंकि

सीमा पे जवान बलिदान को तैयार है।


ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा

ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा

पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गंवाए

कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आए।


देशभक्तों से ही देश की शान है

देशभक्तों से ही देश का मान है

हम उस देश के फूल हैं यारों

जिस देश का नाम हिंदुस्तान है!


26 january 2 line shayari in hindi


आओ झुककर सलाम करें उन्हें,

जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है

खुशनसीब होता है वो खून,

जो देश के काम आता है।


तिरंगा हमारा है शान ए ज़िंदगी,

वतन परस्ती है वफा ए जिंदगी,

देश के लिए मर मिटना कबूल है हमे,

अखण्ड भारत के स्वप्न का जुनून है हमे।


ना जुबान से, ना निगाहों से,

ना दिमाग से, ना रंगों से,

ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से,

आपको 26 जनवरी मुबारक।


दें सलामी इस तिरंगे को

जिससे हमारी शान है,

सर हमेशा ऊंचा रखना इसका,

जब तक आप में जान है।


फिर से खुद को जगाते हैं

अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं

याद करें उन शूरवीरों की क़ुरबानी

जिनके कारण हम गणतंत्र दिवस का आनंद उठाते हैं।


republic day message in hindi


उगते सूरज और चांद में जब तक है अरुणाई,

हिन्द महासागर की लहरों में जबतक तरुणाई,

वृद्ध हिमालय जब तक सर पर श्वेत जटाएँ बाँधे,

भारत की गणतंत्र पताका रहे गगन पर छाई।


इंडियन होने पर करिए गर्व,

मिलके मनाएं लोकतंत्र का पर्व,

देश के दुश्मनों को मिलके हराओ,

घर घर पर तिरंगा लहराओ…


ना पूछो जमाने से कि

क्या हमारी कहानी है,

हमारी पहचान तो बस इतनी है

कि हम सब हिंदुस्तानी हैं।


खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं,

मर कर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,

करता हूं उन्हें सलाम ए वतन पर मिटने वालों

तुम्हारी हर सांस में बसता तिरंगे का नसीब है।


भारतमाता तुम्हें पुकारे, आना ही होगा,

कर्ज अपने देश का, चुकाना ही होगा,

दे करके कुर्बानी अपनी जान की,

तुम्हे मरना भी होगा और मारना भी होगा

लिपट कर बदन कई तिरंगे में आज भी आते हैं,

यूँ ही नहीं दोस्तों हम ये पर्व मनाते हैं।


republic day wishes in hindi


आज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगे,

जब भी जरूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे,

क्योंकि भारत हमारा देश है,

अब दोबारा इसपर कोई आंच ना आने देंगे।


दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर,

दीप जलाए है कितने दीप बुझा कर,

मिली है जब ये आजादी तो फिर से इस आज़ादी को,

रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर।


जान तो कर दी हमने वतन के नाम पर,

शान तो कर दी हमने वतन के नाम पर,

कुर्बानियो से पाई है हमने आज़ादी,

हमारा वतन तो लाखों में एक है,

आन भी कर दी हमने वतन के नाम पर।


हर एक दिल में हिंदुस्तान है,

राष्ट्र के लिए मान-सम्मान है

भारत मां के बेटे हैं हम,

इस मिट्टी पर हम सब को अभिमान है।


happy republic day quotes in hindi


गुलामी क्या थी ये हम क्या जानें,
हमने तो हमेशा आजादी में सांस ली है,
गुलामी क्या है ये तो वो ही बता पाएंगे,
जिन्होंने आजादी के लिए कुर्बानी दी है।


इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी, चिरागों को जलाये रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजद की हमने,
उस तिरंगे को आंखों में बसाये रखना।
आपको और आपके परिवार को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।





Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)