Quotes in Hindi- हमारी जिंदगी मे हमेशा कुछ पल ऐसे भी आते है जब हमे अपने दिल की बात दूसरों को बताने के लिए कुछ Quotes की जरूरत होती है। ऐसे मे Quotes in Hindi इस पोस्ट मे आपको बहुत से ऐसे Quotes मिलेंगे जो आपके दिल की बात को दूसरों को आसानी से बताने मे कारगर साबित होंगे।
आज मे इस पोस्ट मे कुछ ऐसे Hindi Quotes लिखने का प्रयास कर रही हूँ जो आपके दिल को छु जाए । जिंदगी मे कई लोग रोजाना अपनी जीवन में कुछ नया करने की कोशिश करते हैं। लोग अपने अपने जीवन को हमेशा बेहतर बनाने की कोशिश में लगे रहते हैं लेकिन जीवन तभी बेहतर होगा जब हम अपने आपको बेहतर बनायेंगे।
Quotes in Hindi |
Quotes in Hindi | Hindi Quotes | हिन्दी शायरी
फ़िज़ा में ज़हर भरा है जरा संभल कर चलो,
मुखालिफ आज हवा है जरा संभल कर चलो,
कोई देखे न देखे बुराइयां अपनी,
खुदा तो देख रहा है जरा संभल कर चलो।
quotes in hindi
ये आज का जीवन है,
वक्त के साथ दौड़ना सीखो।
फलसफा समझो न असरारे सियासत समझो,
जिन्दगी सिर्फ हकीक़त है हकीक़त समझो,
जाने किस दिन हो हवायें भी नीलाम यहाँ,
आज तो साँस भी लेते हो ग़नीमत समझो।
सारी दुनिया छोड़ के मैंने तुझको अपना बनाया था,
करोगे याद सदियों तक किसी ने दिल लगाया था !
जो तीर भी आता वो खाली नहीं जाता,
मायूस मेरे दिल से सवाली नहीं जाता,
काँटे ही किया करते हैं फूलों की हिफाज़त,
फूलों को बचाने कोई माली नहीं जाता।
मेहनत का ऐसा रंग चढ़ा अपने ऊपर की,
लाख मुसीबतो में भी फीका ना हो।
अब ना मैं हूँ, ना बाकी हैं ज़माने मेरे,
फिर भी मशहूर हैं शहरों में फ़साने मेरे,
ज़िन्दगी है तो नए ज़ख्म भी लग जाएंगे,
अब भी बाकी हैं कई दोस्त पुराने मेरे।
नज़रे मिले तो प्यार हो जाता है !
पलके उठे तो इजहार हो जाता है !
ना जाने क्या कशिश है चाहत मैं !
की कोई अंजान भी हमारी जिंदगी का हकदार हो जाता है।
motivational quotes in hindi
बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है,
वो हजारो रातों में वो एक रात होती है,
जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ,
तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है।
जो लिखते है वो कवि बनते हैं,
आप जो सोचते है वही बनते हैं।
quotes in hindi
आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए,
करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके,
लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए।
हर रोज एक घड़ी गुम हो कर बैठ जाता हूँ ।
कुछ अपनों के बारे मैं तो,
कुछ अधूरे सपनों के बारे मैं सोचता हूँ !
सर झुकाने की आदत नहीं है,
आँसू बहाने की आदत नहीं है,
हम खो गए तो पछताओगे बहुत,
क्युकी हमारी लौट के आने की आदत नहीं है
अपने मन को अपनी कठपुतली बना,
दुनिया की हर सफलता तेरे क़दमों में होगी।
quotes in hindi
राज तो हमारा हर जगह पे है,
पसंद करने वालों के "दिल" में और,
नापसंद करने वालों के "दिमाग" में
किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा भी यार हो जाता है,
खूबियों से ही नही होती मोहब्बत हमेशा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है !
good morning quotes in hindi
हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो,
भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो।
शब्द पहचान बनें मेरी तो बेहतर है,
चेहरे का क्या है,
वो मेरे साथ ही चला जाएगा एक दिन
quotes in hindi
बिखरे है अश्क कोई साज नही देता
खामोश है सब कोई आवाज नही देता
कल के वादे सब करते है ।
मगर क्यू कोई साथ आज नही देता ।
मुझे एक ने पूछा "कहा रहते हो"
मैंने कहा "औकात मे"
उसने फिर पूछा "कब तक"
मैंने कहा "सामने वाला जा तक रहे तब तक".
तूफ़ानो की औकात नहीं नापते,
वरना उसमे तबाह होने में वक्त नहीं लगता।
quotes in hindi
कभी-कभी थक जाइये जब जीवन की भागदौड़ से
तो खुद के लिए भी कुछ वक्त निकाल लीजिये !
ना हो हाथों में हाथ
फिर भी एक आस रहने दो,
ज़रूर मिलेंगे कभी,
दिल में ये एहसास रहने दो.
कुछ खास जादू नहीं है शायरों के पास,
बस बातें दिल से निकलती हैं और दिल तक पहुँचती हैं।
love quotes in hindi
जिन्दगी काँटों का सफर हैं ।
हौसला इसकी पहचान हैं ।
रास्ते पर तो सभी चलते हैं ।
मगर जो रास्ते बनाए वही इंसान हैं ।
जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर।
quotes in hindi
आसान है तेरे बगैर जीना पर मन है के तेरे बगैर मानता हि नहीं।
हम बसा लेंगें एक दुनिया किसी और के साथ,
तेरे आगे रोयें अब इतने भी बेगैरत नहीं हैं हम।
जब तलक तेरा सहारा है मुझे,
गहरा पानी भी किनारा है मुझे,
ना भी चमके तो कोई बात नही,
तू तो वैसे भी सितारा है मुझे।
अच्छी सोच ही तुम्हे बड़ा बनाती है !
खड़ा कर तुम्हे अपने पैरों पर,
अपने सपनो के मुकाम तक पहुंचती है।
quotes in hindi
ये दुनिया का कुसूर है जो मुझे तुझसे जुदा किए जा रही है,
वरना मैं तो तेरी मंज़िल का सौदागर था।
ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत,
सब फ़रेब के आईने हैं,
हाथों में तेरा हाथ होने से ही,
मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने हैं।
thought in hindi
तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है,
कभी कभी याद करने में क्या बुराई है,
तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता,
तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है !
quotes in hindi
खुद को खुद के बारे में थोड़ा बता दो ना,
अब आप भी आपने ज़िंदगी का फैसला लेना शुरू कर दो ना।
अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,
यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है,
मेरे जज़्बात से वाकिफ है मेरी कलम भी,
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।
दुनिया में सबसे अच्छा तोहफा वक्त है,
क्योंकी जब आप किसी को अपना वक्त देते हो,
तो आप उसे अपनी जिंदगी का वह पल देते हो,
जो कभी लौटकर नही आता !
quotes in hindi
अपने साहस को ताकत समझ
रण में जो तुम आए हो इसे व्यर्थ मत जाने देना।
हुस्न-ए-बेनजीर के तलबगार हुए बैठे हैं,
उनकी एक झलक को बेकरार हुए बैठे हैं,
उनके नाजुक हाथों से सजा पाने को,
कितनी सदियों से गुनाहगार हुए बैठे हैं।
जीत किसके लिए हार किसके लिए,
जिंदगी भर ये टकरार किसके लिए,
जो भी आया है वो जायेगा एक दिन,
फिर ये अहंकार किसके लिए ।
हमारी हैसियत का अंदाज़ा तुम ये जान के लगा लो,
हम कभी उनके नहीं होते जो हर किसी के हो गए।
life quotes in hindi
तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है,
दिल-ओ-नज़र को रुला-रुला के देखा है,
तू नही तो कुछ भी नही है तेरी कसम,
मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है।
हैवान बनकर बुरा सोचने की बजाये,
इंसान बनकर अच्छा सोचना ही,
जीवन जीने का प्रथम और आखिरी उदेश्य है !
महान बनना चाहते हो तो अच्छे कर्म करना शुरू करो।
मेरी तकदीर में जलना है तो जल जाऊँगा,
मैं कोई तेरा वादा तो नहीं जो बदल जाऊँगा,
मुझको न समझाओ मेरी ज़िन्दगी के उसूल,
मैं खुद ही ठोकर खा के संभल जाऊँगा।
quotes in hindi
दिल में राज छुपा है दिखाऊं कैसे,
हो गया है प्यार आपसे बताऊं कैसे,
दुनिया कहती है मत लिखो नाम दिल पर
जो नाम है दिल में उसे मिटाऊं कैसे।
क्या चाहूँ रब से तुम्हें पाने के बाद,
किसका करूँ इंतज़ार तेरे आने के बाद,
क्यों मोहब्बत में जान लुटा देते हैं लोग,
मैंने भी यह जाना इश्क़ करने के बाद !
दिल से निकले हुए लफ्ज़ हमेशा असर लाते हैं,
जैसे कि ईमानदारी से किया हुआ काम।
quotes in hindi
ना दुआ मांगी ना कोई गुज़ारिश की,
ना कोई फ़रियाद ना कोई नुमाइश की,
जब भी झुका सर खुदा के आगे,
हमने ऐ जान बस आपकी खुशी की ख्वाहिश की।
दौलत की चाह थी तो कमाने निकल गए,
दौलत मिली तो हाथ से रिश्ते निकल गए,
बच्चों के साथ रहने की फुर्सत न मिल सकी,
फुर्सत मिली तो बच्चे ही घर निकल गए।
thought of the day in hindi
हर तन्हा रात में एक नाम याद आता है,
कभी सुबह कभी शाम याद आता है,
जब सोचते हैं कर लें दोबारा मोहब्बत,
फिर पहली मोहब्बत का अंजाम याद आता है।
एक सपने की तरह सजा कर रखूं,
अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखूं,
मेरी तकदीर मेरे साथ नही वरना,
जिंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखूं।
मैं जितना भी तुमसे दूर रहता हूँ,
तुम्हारी कसम तुम्हारे ही ख्याल में मशगूल रहता हूँ।
quotes in hindi
किसी के हाथों की कठपुतली बनने से अच्छा है,
कि छोटा ही सही अपना किरदार खुद बना।
काश मैं पानी होता और तू प्यास होती,
न मैं खफा होता और न तू उदास होती,
जब भी तुम मेरी निगाहों से दूर होते,
मैं तेरा नाम लेता और तू मेरे पास होती।
नज़र बन्द करके चल रहा था राहो में मै,
ठोकर लगी तो समझ आया कि नज़रे हि अंधेरे में थी।
quotes in hindi
जैसे फूलों को धागे में पिरो कर माला बनती है,
वैसे ही शब्दों को अहसासों में पिरों कर कविता बनती है,
ठीक वैसे ही सपनों को मेहनत में पिरो कर कामयाबी मिलती है
आईना देखोगे तो मेरी याद आयेगी,
साथ गुजारी वो मुलाकात याद आयेगी,
पल भर के लिए वक्त ठहर जायेगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आयेगी।
real life quotes in hindi
केवल बाज़ार में सामान के ही भाव नहीं बढ़ते,
वक्त आने पर इंसान के भाव भी बढ़ जाते हैं।
हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे,
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे,
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो,
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे।
दिल उदास हो तो बात कर लेना,
दिल चाहे तो मुलाकात कर लेना,
हम रहते हैं आपके दिल में,
वक्त मिले तो तलाश कर लेना।
quotes in hindi
हम मुकद्दर के सिकन्दर हैं जनाब,
ऐसे जवाब नहीं देंगे, वक्त आने पर पूरा हिसाब करेंगे।
तू जो पास थी, तो तेरी कद्र जरा कम थी।
मेरी गलतियों का पता कैसे चलता मुझे,
तूने कभी शिकायत ही नहीं की।
नशा जो चढ़ा मेरा उतार नही पाओगी,
मोहब्बत को कभी मेरी मार नही पाओगी,
आशिक मेरी जान फिर भी सुधर जाते हैं,
शायर जो बिगड़ा सुधार नही पाओगी।
ज़माने के रंग में एक बहते हुए राही को किनारा मिलने की चाह ही
उसे मुकद्दर का सिकन्दर बनाती है।
sad quotes in hindi
हालात के कदमों पर समंदर नहीं झुकते,
टूटे हुए तारे कभी ज़मीन पर नहीं गिरते,
बड़े शौक से गिरती हैं लहरें समंदर में,
पर समंदर कभी लहरों में नहीं गिरते।
quotes in hindi
मेरी आंखों के ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम,
तुम से ही तो मै हूं, मेरी पहचान हो तुम,
मैं जमीन हूं अगर तो मेरे आसमान हो तुम,
सच मानो मेरे लिए तो सारा जहान हो तुम।
तुम्हारे अंदर गुण अच्छे होने चाहिए,
तुम्हारा जीवन खुद ब खुद अच्छा हो जाएगा।